अब आपके स्मार्टनेस का पता लगाएगा कार, जानें किस रंग की गाड़ी आपके लिए होगी खास

अगर मैं आपको बताऊं की कार का रंग आपके स्मार्टनेस को डिसाइड करेगा, तो आप हैरान हो जाएंगे. लेकिन ये सच है.
Scrap Car Comparison

हाल ही में आई Scrap Car Comparison की रिपोर्ट ने यह खुलासा किया है कि हरेक कार का रंग कार ऑनर के आईक्यू यानी बौद्धिक क्षमता के बारे में बहुत कुछ बताता हैं.

कार ऑनर

इस रिपोर्ट के अनुसार कुछ खास रंग के कार ऑनर ज्यादा इंटेलिजेंट पाए गए हैं.

White Car

White Color – 95.5%

इस रिपोर्ट के दौरान व्हाइट कलर वाले कार ऑनर का आईक्यू 95.75% स्कोर किया.

Grey Color Car

Grey Color – 94.97%

ग्रे रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 94.97 प्रतिशत स्कोर किया.

red color car

Red Color – 94.88%

लाल रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 94.88 प्रतिशत स्कोर किया.

Blue Color Car

Blue Color – 93.60%

ब्लू रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 93.60 प्रतिशत स्कोर किया.

Black Color Car

Black Color – 92.83%

काले ( ब्लैक ) रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 92.83 प्रतिशत स्कोर किया.

Silver Color Car

Silver Color – 92.67%

सिल्वर रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 92.67 प्रतिशत स्कोर किया.

Green Color Car

Green Color – 88.43%

ग्रीन रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 88.43 प्रतिशत स्कोर किया.

Number Plate

आपको बता दें इससे पहले एक ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह बताया गया थाकि किस तरह के नंबर प्लेट वाले वेइकल ऑनर ज्यादा स्मार्ट होते हैं.

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in