russian president vladimir putin praised make in india campaign of pm narendra modi | रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के इस मुहिम को सराहा, कहा

2014 में शुरू हुई थी ‘मेक इन इंडिया’

रूस में बनी कारों पर एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि आप जानते हैं, हमारे पास उस समय घरेलू स्तर पर निर्मित कारें नहीं थीं, लेकिन अब हमारे पास हैं. यह सच है कि वे मर्सिडीज या ऑडी कारों की तुलना में मामूली दिखती हैं, जिन्हें हमने भारी राशि खर्च 1990 के दशक में खरीदा था. लेकिन मुद्दा यह नहीं है. मुझे लगता है कि हम अपने कई भागीदारों का अनुकरण कर सकते हैं. भारत इसका एक उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी ने निवेश को सुविधाजनक बनाने, नवोन्मेषण को बढ़ावा देने, कौशल विकास को बढ़ाने, बौद्धिक संपदा की सुरक्षा और सर्वश्रेष्ठ विनिर्माण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की शुरुआत 2014 में की थी. ‘मेक इन इंडिया’ पहल चार स्तंभों पर आधारित है, जिन्हें न केवल विनिर्माण बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मान्यता मिली है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in