भोपाल: मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। एमपी उपचुनाव में 28 सीटों में से कांग्रेस ने सिर्फ 9 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसी बीच कांग्रेत नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर एमपी की मंत्री इमरती देवी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि इमरती देवी जलेबी बन गई हैं। जब सज्जन सिंह वर्मा से पूछा गया कि कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को ‘आइटम’ कहना MP में कांग्रेस की हार की वजह तो नहीं बनी? इसका जवाब देते हुए सज्जन सिंह वर्मा बोले, ”अगर इमरती देवी पर ‘आइटम’ टिप्पणी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया होता तो, खुद इमरती देवी को चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ता। इमरती देवी जलेबी बन गई हैं।”

