देवरिया, (आशुतोष यादव): जनपद में लगभग 2290232 (18+) जनसंख्या है, जिसमें से कोविड पोर्टल पर 1865936 की डाटा अपलोड हैं, जो 81.5 प्रतिशत है। जिन व्यक्तियों को प्रथम / द्वितीय डोज का वैक्सिन लग चुका है परन्तु उनका डाटा कोविड पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है उनका चिन्हांकन कर अपलोड कराये जाने हेतु जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा विकास खण्ड बैतालपुर के लिए नोडल अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी को नामित किया गया है। तत्क्रम मे वैक्सिनेशन के सर्वे हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय गठित टीम को आज विकास खण्ड बैतालपुर के सभागार में वैक्सिनेशन पोर्टल का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रकाश विश्वकर्मा, बी०एम०एम० के द्वारा प्रशिक्षण का संचालन किया गया प्रशिक्षण में उपस्थित गठित टीमो के सदस्य यथा ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक को कोविन पोर्टल के संचालन व रिपोर्टिंग के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
जिला विकास अधिकारी / नोडल अधिकारी श्रवण कुमार राय द्वारा बताया गया कि ऐसे व्यक्ति जो कोविड का वैक्सिन लगवा चुके है लेकिन किन्ही कारणों से कोविंड पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है उनको डोर टू डोर सर्वे कर 31 जनवरी 2022 तक पूर्ण रूप से शतप्रतिशत रजिस्टर्ड कराना है। उक्त कार्य दिनांक 18 जनवरी 2022 से प्रारम्भ किया जायेगा। प्रशिक्षण के समय जिला विकास अधिकारी / नोडल अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बैतालपुर, सहायक विकास अधिकारी (पं०), बैतालपुर सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) प्रकाश विश्वकर्मा, बी०एम०एम धर्मदेव यादव बी०एम०एम० रिकी देवी बी०एम०एम० प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बैतालपुर से राकेश पासवान, बी०पी०एम० ए०आर०ओ० एवं विकास खण्ड के सचिव पंचायत सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।