छत्तीसगढ़: मध्यप्रेदश से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था अवैध अंग्रेजी शराब, शराब परिवहन में प्रयुक्त इनोवा एवं अरटीका भी जप्त। अंतराज्यीय शराब तश्कर कांकेर पुलिस के गिरफ्त में। पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज बालाजी राव एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एंव अनुविभागीय अधीकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस को दो लग्जरी कारों में 180 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुआ। मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना कांकेर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि लकजरी कार इनोवा एवं आरटीका में मध्यप्रेदश की अंग्रेजी शराब कांकेर में परिवहन किया जा रहा है उक्त सूचना की तस्दीक किया गया सूचना पर कोड़ेजुंगा बाईपास चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर जांच की गई चेक पोस्ट लगाने कर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई जांच में इनोवा कार सीजी 08 जे 8888 की जांच करने पर आरोपी शैलेंद्र सिंह बैस पिता रामदयाल बैस उम्र 23 साल निवासी बारसागर देवलौद थाना देवलौद जिला शहडोल हाल नेहरूनगर भिलाई के कब्जे से 10 पेटी में भरा हुआ मध्यप्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध 345/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कार्यवाही के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि बाईपास में एक आरटीका कार क्रमांक सीजी 07 सीसी 8671 रोड के किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी है पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर संदिग्ध कार की जांच की गई जिस कार में 10 पेटी अवैध अंग्रेजी गौवा शराब जप्त किया गया पुलिस चेक पोस्ट की भनक लगते ही उक्त कार में सवार में शराब तश्कर कार छोड़कर फरार हो गये थे जिनके विरुध्द अपराध क्रमांक 346/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। दोनो लकजरी कारों से बरामद शराब मध्यप्रदेश निर्मित है जिसकी अनुमानित कीमत 120000 रूपये है तथा परिवहन में प्रयुक्त दोनो लकजरी कारों की कीमत 30 लाख रूपये है आरोपी शैलेंद्र सिंह बैस पिता रामदयाल बैस उम्र 23 साल निवासी बारसागर देवलौद थाना देवलौट जिला शहडोल हाल नेहरूनगर भिलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation