केसिंगा: आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी, मुनि श्री परमानंद जी, श्री कुणाल कुमार जी का चतुर्मास सादर संपनता कर शानिवार करीब २.५० पर केसिंगा तेरापंथ भवन से केसिंगा सभा के उपाध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी के निवास स्थान पर मुनि श्री जी का पदार्पण हुआ। इस पदार्पण के समय सहर के करीबन हजारों की संख्या में सभी जाति धर्म के लोगो ने मुनि श्री जी का यह मंगल बिहार में उपस्थित रहे।
मुनि श्री जि के सानिध्य में अग्रवाल सभा के अध्य्क्ष श्री लज्जे राम जी, अग्रवाल मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, पत्रकार श्री सुरेश अग्रवाल, श्री गौरीशंकर जैन, स्थानकवासी संप्रदाय के श्री बसंत लाल जैन ने अपना विचार रखा।
मुनिश्री जी ने फरमाया की हमारा चार मास की चतुर्मास केसिंगा में बहुत ही सुंदर रहा। हम केसिंगा वासी को कभी भूल नही सकते अंत मे मुनि श्री कुणाल कुमार जी ने मधुर गीतिका प्रस्तुत की।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation