देवभोग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई देवभोग के कार्यकर्ताओं के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर देवभोग थाना के महिला आरक्षक दुलेश्वरी ध्रुव म,अा,725, एवं रेवती टंडन 772 अन्य महिला आरक्षक सहित देवभोग थाना प्रभारी श्रीमान विकास बघेल जी का तिलक लगाकर एवं श्रीफल व कलम भेंटकर सम्मान किया गया ।
चूंकि पुलिस विभाग के ये कर्मचारी दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते है और रानीलक्ष्मीबाई की तरह ही वीर निडर और साहसी हैं इसलिए रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर सम्मान किया इस अवसर पर आकांक्षा जायसवाल (नगर मंत्री देवभोग) मुकेश नायक विवेकानंद यादव अभिषेक यादव दुर्गेशकुमार योगेशकुमारनिधि एवं पदाअधिकारी कार्यकर्ता उपस्थितथे।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation