लखनऊ: सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार (30 अक्टूबर) को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर शायराना अंदाज में तंज कसा। अखिलेश यादव ने यह तंज उनके दूरबीन वाले बयान पर कसा है। दरअसल, अमित शाह शुक्रवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ पहुंचे थे और पार्टी के मेगा सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ का उद्घाटन किया था। इस दौरान शाह ने कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए मंच से सपा-बसपा पर हमला बोला था।
अमित शाह के झूठ का प्रदेश की बेटी ने किया पर्दाफाश। pic.twitter.com/KHnMICliVI
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 29, 2021
शाह ने कहा कि था कि यूपी के हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे। लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं, कही पर बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता है। तो वहीं, अब अमित शाह के इस बयान पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘झूठी दूरबीन लेकर ढूंढने का ढोंग पूरा था, जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था। #भाजपा_खत्म।’ वहीं, शाह के इस बयान पर यूपी कांग्रेस ने वीडियो के साथ फोटो ट्वीट कर हमला बोला है। यूपी कांग्रेस ने लिखा, ‘दूरबीन से सामने दिखता है @AmitShah जी और जब बाहुबली बगल में खड़ा ही तो कैसे दिखेगा।’
लखनऊ में बोलते हुए अमित शाह ने कहा था कि पूर्व की सरकारों में बच्चियां घर से बाहर नहीं निकलती थी। मेरठ में यूनिवर्सिटी होने के बाद भी छात्राओं को दिल्ली में रहकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। क्योंकि उनकी सलामती नहीं थी। लेकिन आज कोई भी त्योहार हो 16 साल की बच्ची भी गहने लादकर रात 12 बजे भी स्कूटी से यूपी की सड़कों पर निकल सकती है। शाह के इस बयान पर यूपी कांग्रेस ने दो वीडियो ट्वीट किए है। वीडियो ट्वीट कर यूपी कांग्रेस ने कहा कि ‘मंच पर खड़े होकर अंट शंट बोलने से हक़ीक़त नहीं बदलेगी @AmitShah जी।’