ग्वालियर: ग्वालियर की पहली इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर करिश्मा यादव ने एक बार फिर इतिहास बनाया। मध्य प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार “विक्रम पुरस्कार” से सम्मानित होकर वे प्रदेश की तीसरी और ग्वालियर की पहली महिला खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले मधु यादव और अविनाश सिद्धू इस अवार्ड से नवाजी जा चुकी हैं।
करिश्मा यादव अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि – ओलिंपिक खेलना टारगेट है। इसके लिए मेरा प्रयास जारी है, अभी टीम में वापसी करना बड़ा चैलेंज है। उसकी ही तैयारी कर रही हूं। प्रैक्टिस में बहुत सारे परिवर्तन किए हैं, जो मैदान पर लौटने में मददगार साबित होंगे।