पटना: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से यानी कि 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। कोरोना वायरस के चलते यह सत्र केवल पांच दिनों तक चलेगा और तीस जुलाई को खत्म हो जाएगा। इन पांच दिनों में सरकार की प्राथमिकता है कि कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पास कराया जाए। इसके अलावा सदन में कई वित्तीय कार्य भी निपटाया जाएगा। वहीं साथ ही प्रश्न और उत्तर के साथ-साथ शून्यकाल की कार्यवाही भी होगी। बता दें कि आज सुबह 11 बजे बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हो गई। बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन यानी आज दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी । जबकि सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन से होगी। 27 और 28 जुलाई को सदन में राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे। वहीं, 29 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा और उससे जुड़े विनियोग विधेयक का दिन रखा गया है। जबकि 30 जुलाई यानी सत्र के आखिरी दिन गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे।बता दें कि आज से सत्र शुरू होने से पहले ही राजद ने अपने तेवर जाहिर कर दिये हैं। राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम पहले दिन चाहते हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में विधायकों की पिटाई के मामले पर कार्रवाई नहीं करने पर अपना स्पष्टीकरण दें कि आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की।