पटना, (रामजी प्रसाद): बीते 20 दिसंबर की शाम 7:00 बजे बजे सरेआम सामंती अपराधियों द्वारा एक दलित छात्रा को जबरन उठा लेने की घटना साबित करता है कि भाजपा जदयू के साधन में एक बार फिर से सामंती ताकतों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है और बिहार में सुशासन अथवा कानून का नहीं सामंती दबंगों का राज है इस मुद्दे पर भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम वह युवा की राज्य सचिव शशि यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि हम 2022 में नहीं बल्कि पुराने जमाने में जी रहे हैं जब समाज के दबंग लोग जब मर्जी हुई दलितों की बहू बेटियों को उठा लेते थे बिहार में आए दिन दलितों महिलाओं अल्पसंख्यकों पर बर्बर किसमें के हमले हो रहे हैं लेकिन समाज सुधार यात्रा की ढोंग करने वाली नीतीश कुमार को यह सब दिखता ही नहीं हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़िता के परिजन को तत्काल 2000000 रुपए मुआवजा और उनकी सुरक्षा की गारंटी की जाए 15 दिनों के अंदर एसपीडी स्टाइल चलाकर सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इस घटना के खिलाफ 10 जनवरी को जिला में प्रतिवाद मार्च किया जाएगा ।