नई दिल्ली: केंद्र की ओर से हाल ही में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन के पीछे भ्रांतियों को वजह बताया है और सरकार का समर्थन किया है। कारोबारी और योग गुरू रामदेव ने कहा है कि एमएसपी खत्म करने की कोई बात सरकार की ओर से नहीं हुई है लेकिन इसको लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां हैं। इसका नतीजा है कि ये विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि सरकार से भी किसानों को विश्वास में लेने में चूक हुई है, किसानों से कानूनों को लेकर ज्यादा बातचीत किए जाने की जरूरत थी।
रामदेव ने इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी किसानों के लिए गलत नीति क्यों बनाएंगे, इससे भला उनको क्या फायदा होगा? इस बात में कोई दम नहीं दिखता है। कॉर्पोरेट के पक्ष में इन कानूनों के जाने को लेकर भी रामदेव ने सरकार का बचाव किया और कहा कि आमजन के हित में ये सरकार काम कर रही है ना कि किसी कारोबारी के।
बाबा रामदेव ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को सुना है। किसी ने भी एमएसपी खत्म करने की बात नहीं कही है। रामदेव ने कहा, एमएसपी अगले 20 सालों तक तो लगता नहीं कहीं खत्म होगी। अब तो जहां एमएसपी नहीं थी वहां भी चालू हो रही है। इसके बावजूद किसान को बहकाया जा रहा है, कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए किसान को बहका रहे हैं।