लखनऊ: लखीमपुर खीरी में नामांकन के दौरान गुरुवार को बवाल और महिला प्रस्ताव से हुई बदसलूकी के मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की बीजेपी सरकार और सीएम योगी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम के इशारे पर ये गुंडागर्दी हुई। उन्होंन कहा कि गुंडो को छूट मिली हुई है, जिसका परिणाम ये रहा है कि जगह-जगह पर पर्चे छीने गए, लोगों को नामांकन नहीं करने दिया गया, सड़को पर संघर्ष हुआ और यहां तक की एक बहन को अपमानित होना पड़ा।
लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां ब्लॉक की सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने एसपी को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गुरुवार को जब वह नामांकन कराने जा रही थीं तो भाजपा समर्थकों ने उन्हें और उनकी प्रस्तावक अनीता देवी को रोकते हुए उन दोनों की साड़ी खींची और दुर्व्यवहार किया। इस दौरान दोनों के कपड़े तक फट गए। रितु सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका बैग भाजपा कार्यकर्ता बृज सिंह निवासी जेबी गंज व यश वर्मा निवासी मकसूदपुर ने छीन लिया, जिसमें 7500 रुपए और जेवर थे। छीना छपटी में उनके कान के झाले आरोपियों ने नोच लिए।