इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को जानलेवा हमले के बाद लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अस्पताल से ही देश को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उन पर आने वाले खतरे के बारे में पहले से पता था। उन्होंने कहा, ‘मुझे पहले ही पता चल गया था कि वजीराबाद और गुजरात के बीच कहीं मुझे मारने की साजिश रची गई है।’ अस्पताल से संबोधित करते इमरान खान व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए। उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधा और अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाई गई उनकी सरकार पर अफसोस जताया।
इमरान ने कहा, ‘सरकार कभी अविश्वास प्रस्ताव हार नहीं सकती। लेकिन गठबंधन के नेताओं ने सफल होने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया।’ उन्होंने कहा कि पीटीआई नेतृत्व वाली सरकार के पास भी खरीद फरोख्त करने के लिए वित्तीय साधन थे लेकिन उसने ऐसा करने से परहेज किया। खान ने कहा कि जब पीटीआई सत्ता में थी तो तत्कालीन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ तीन लंबे मार्च निकाले लेकिन ‘हमने किसी को नहीं रोका।’
खान ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘इलेक्शन कमीशन पीटीआई को हराने के लिए मौजूदा सरकार के साथ मिला हुआ था। 17 जुलाई के उपचुनाव में ईसीपी ने धांधली के सभी हथकंडे अपनाए।’ अपने ऊपर हुए हमले का हवाला देते हुए इमरान ने कहा कि ‘उन्होंने’ पंजाब के पूर्व राज्यपाल सलमान तासीर के खिलाफ इसी तरह के तरीकों का इस्तेमाल किया था। इमरान ने कहा कि ‘उन्होंने’ जनता को मेरे खिलाफ करने के लिए मुझ पर ईशनिंदा का आरोप लगाया।