गरियाबंद: छत्तीसगढ़ प्रदेश के सहायक शिक्षक वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर पिछले एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है। आज गरियाबंद जिला पंचायत के सभापति एवं सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति लोकेश्वरी नेताम भी आंदोलन कर रहे सहायक शिक्षको के समर्थन मे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस सरकार से मांग किया है कि सहायक शिक्षको द्वारा वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। सहायक शिक्षको के इस जायज मांग को तत्काल पूरा किया जाये।श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने कहा प्रदेश के सहायक शिक्षक वेतन विसंगति को दूर करने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है। जिसके कारण स्कूल मे पढ़ाई तो प्रभावित हो रही है दूसरी तरफ शिक्षक साथी इस कड़ाके के ठंड मे आंदोलन करने मजबुर हो रहे है। श्रीमति नेताम ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार विधानसभा चुनाव से पहले सहायक शिक्षको को आश्वासन दिया था कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनने पर वेतन विसंगति को दूर करेंगे। आज छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बने तीन वर्ष हो गये है। सरकार को अपने वायदा के अनुसार सहायक शिक्षको की मांग को पूरा करना चाहिए और तत्काल सहायक शिक्षको वेतन विसंगति दूर होनी चाहिए। उन्होने कहा शिक्षको के जायज मांगो के समर्थन मे वे हमेशा उनके साथ है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation