प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मे 31 अक्टूबर को मनाई जा रही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह के लिए प्रतापगढ़ जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भईया राम पटेल को उन्नाव जिले का मुख्य वक्ता नामित किया गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी 14 जिले के मुख्य वक्ता की सूची मे वरिष्ठ नेता भईया राम पटेल का नाम शामिल है। भईया राम पटेल उन्नाव जिले मे आयोजित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह को संबोधित करने के लिए उन्नाव जायेगे। समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है और वरिष्ठ समाजवादी नेता भईया राम पटेल को बधाई दी है।

