● परिजनों ने कर दी प्रेमी की पिटाई, गुस्साए परिजनों ने फोड़ दिया प्रेमी का सिर
भिलाई: बहन और अन्य परिजन के सामने आशिक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया। घर वालों ने मिलकर सिरफिरे आशिक को भी पीट दिया। घर वालों ने आशिक को इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना स्मृति चौकी क्षेत्र के दीनदयाल कॉलोनी की है। प्रेमी के हमले से घायल युवती को घर वालों ने शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल युवती की बहन ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि रत्नाकर बेहरा नाम के युवक ने उसकी बहन पर चाकू से वार किया है। रत्नाकर उसकी बहन का प्रेमी ही है। साथ ही रह रहा था और आपसी विवाद के बाद उसने बहन को चाकू मार दिया। आरोपी रत्नाकर रायुपर का रहने वाला है। पेशे से ऑटो चालक रायपुर में ही अपनी प्रेमिका के साथ पिछले कुछ महीनों से रह रहा था। युवती को चाकू लगते ही वो चींख पड़ी। आवाज सुनकर घर वाले भी वहां पहुंचे। उन्होंने रत्नाकर को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। युवती के घर वालों ने आरोपी का सिर दीवार पर दे मारा, युवक का सिर फट गया। उसके दांत भी टूट गए। आनन-फानन में युवती को घर वाले अस्पताल लेकर गए और पुलिस को खबर दी।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation