देवभोग: बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री के बिना निविदा के ट्राँसफार्मर और अवैध कनेक्शन लगाने से स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी को चार लाख 36हजार का नुकसान। विभाग ने लिखाई थी रिपोर्ट , अवैध लाईन, ट्राँसफार्मर, मीटर कनेक्शन जैसे कई गम्भीर आरोप। एक ऐसा कनिष्ठ यंत्री जिसने बिना निविदा के अवैध मीटर, कनेक्शन, ट्राँसफार्मर लगाकर स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी को चार लाख छत्तीस हजार चार सौ पचहत्तर रूपये का चुना लगाया है। क्षेत्रभर में बिजली कनेक्शन में धोखाधडी करने वाले कनिष्ठ यंत्री अनिल नामदेव इस समय अमलीपदर देवभोग में पदस्थ था। बीते जनवरी माह में विभाग के कनिष्ठ यंत्री शलेन्द्र चंद्र कुसुम ने मामले पर जाँच में पाया प्राक्कलन की राशि भुगतान नही हुआ है। इसके बाद प्रार्थी विनोद तिवारी ने इसकी शिकायत दर्ज कराया था। तबसे विभाग को चुना लगाने वाला आरोपी कनिष्ठ यंत्री फरार चल रहा था। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओ पी रूपेश डाण्डे के पर्यवेक्षण पर देवभोग थाना प्रभारी विकास बघेल ने आरोपी को उसके मोबाइल ट्रेस के आधार पर उसके निवास बेमेतरा में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ 420,409,3 4और विद्युत अधिनियम की धारा 138(1) ग पंजीबध्द कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वही छैलडोंगरी स्थित तन्मय फ्युल्स पेट्रोल पम्प के संचालक जोगेश्वर सिन्हा और इन्टर प्राईजेस अभिमन्यु साहू के विरूद्ध भी मामला दर्ज है जिन्हे 23जुलाई को बुलाया गया था ये अग्रीम जमानत पर बाहार है।
देवभोग से रमेश निषाद की रिपोर्ट Yadu News Nation