प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): ग्राम सभा बरिस्ता के चतुर्मुखी विकास को लेकर युवा वर्ग ने अब कमर कस ली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राम सभा के लोगो को जागरूक करने का काम शुरू हो गया है। ग्राम सभा के विकास कार्य मे तेजी लाने और पारदर्शिता पूर्ण विकास कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य , साफ-सफाई, पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ भी युवा वर्ग काफी सख्त नजर आ रहा है। पिछले दिनो एक पोस्ट मैन द्वारा गाव के एक युवा से ड्राइविंग लाइसेंस देने के बदले रिश्वत ली थी जिसका विडियो वायरल किया गया था, युवा वर्ग के संगठित होने से गांव वालो मे एक उम्मीद जगी है और लोग ग्राम सभा बरिस्ता के विकास को लेकर काफी गंभीर है। लोगो का कहना है कि इसी तरह से ग्राम सभा के विकास को लेकर गंभीर रहने और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रहने की जरूरत है, तब ही ग्राम सभा बरिस्ता का चतुर्मुखी विकास संभव है। इस जागरूक अभियान को लेकर युवा वर्ग काफी उत्सुक नजर आ रहा है और ग्राम सभा के लोगो का भारी जन सहयोग मिल रहा है।

