● थाना लार पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संबन्ध में छात्राओं के साथ निकाली गयी जागरूकता रैली
देवरिया: मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक लार द्वारा थाना लार क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्वामी देवानन्द पी0जी0 काॅलेज मठ लार में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सलेमपुर श्रीमती गुंजन द्विवेदी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छात्राओं के साथ सम्मेलन करते हुए महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संबन्ध में चर्चा करते हुए उन्हें 1090, 108, 112 के संबन्ध में जानकारी दिया गया तथा साइबर अपराध से बचाव हेतु अपनी फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम आईडी पर हमेशा दोहरी सुरक्षा प्रणाली का उपयोग किया जाना चाहिए तथा अपने एकाउंट को लाॅक कर के रखना चाहिए, जिससे कोई साइबर अपराधी आप के एकाउंट डिटेल्स के माध्यम से आप के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए साइबर अपराध न कर पाये।
आॅनलाइन किसी भी वेबसाइट पर अनावश्यक रूप से अपनी डिटेल्स नहीं भरने चाहिए एवं किसी भी अन्जान काॅल, मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से लुभावने आॅफर के साथ लिंक आदि को नहीं खोलना चाहिए व अन्जान काॅल आने पर अपनी किसी प्रकार के डिटेल्स एवं बैंक डिटेल्स नहीं बताने चाहिए एवं परिवार के सदस्यों को भी इसी तरह साइबर अपराध से बचने हेतु सुरक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। यदि कभी भी आॅनलाइन फ्राॅड के माध्यम से आप के तथा आपके आस-पास किसी भी महिलाओं के बैंक खाते से रूपये स्थानांतरित हो जाते हैं तो तत्काल राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (छब्ब्त्च्) ने हेल्पलाइन नम्बर 155260 के माध्यम से एकीकृत मंच प्रदान किया है, जिसपर तत्काल फोन किये जाने पर बैंक खाते से स्थानांतरित हुए रूपयों के वापस आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। तत्पश्चात छात्राओं के साथ भाटपार रानी में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जागरूकता रैली निकाला गया जहां पर महिलाओं को पम्पलेट वितरण करते हुए उन्हेें 1090, 108, 112, 155260 नम्बरों एवं शासन उ0प्र0 द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के संबन्ध में जागरूक किया गया। तत्पश्चात स्वामी देवानन्द पी0जी0 काॅलेज, आशा गल्र्स इण्टर काॅलेज, ओ0के0एम0 इण्टर काॅलेज, स्वामी देवानन्द इण्टर काॅलेज, कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं (2000-2500) द्वारा क्षेत्र में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूकता रैली निकालते हुए महिलाओं को जागरूक किया गया तथा पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री कपिलमुनी सिंह, प्रभारी निरीक्षक लार श्री प्रदीप शर्मा, प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण स्वामी देवानन्द पी0जी0 काॅलेज मठ लार के उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation