प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): श्रम विभाग द्वारा सभी ब्लॉक में मजदूरों के बेहतर इलाज के लिए गोल्डेन कार्ड बनाये जा रहे है । यह बिल्कुल निःशुल्क है । जिन मजदूर का लिस्ट मे नाम आया है उनका गोल्डेन कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है । इस गोल्डेन कार्ड से 5 लाख तक का इलाज पूरी तरह निःशुल्क है । अब तक कई लोगो ने इस कार्ड का अपने इलाज के लिए बेहतर रूप से फायदा उठाया है । हम लोग शासन की मंशा के अनुसार गाँव गाँव जाकर आयुषमान भारत कार्ड भी बना रहे है जिससे लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुबिधाये उपलब्ध हो रही है । उक्त बातें आरोग्य मित्र सत्य कुमार ने मान्धाता ब्लाक में आयोजित कैम्प में कही । आरोग्य मित्र ने सरकार से गावों में आने जाने के लिए साधन उपलब्ध कराये जाने की भी मांग किया जिससे समय से गाँव गाँव पहुंच कर आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा सके ।