● ग्राम खोखमा को पंचायत का दर्जा दिया गया है, पर ग्राम पंचायत भवन नहीं , आश्रित गांव धूर्वागुड़ी में बना दिया गया पंचायत भवन
मैनपुर: ग्राम पंचायत खोख्मा मैनपुर ब्लॉक में आता है, जो कि एक भी सरकारी भवन अभी तक नहीं बनी है। और भुजिया आदिवासी जनजाति बहुल्य क्षेत्र है । बी जे पी के कार्यकाल समय से मांग करते अा रहे है। भवन का खोक्मा के जनताओ ने, अभी तक नहीं बनी रंगमंच। एवं नेशनल हाइवे 130 से लगा हुआ गांव खोख़मा में पकी सड़क नहीं बन पाई वहां की जनता ओ को बारिश की महीनों में होती है परेशानी। समाजिक एवं शासकीय कार्यो की बैठक व्यवस्था के लिए रंगमंच एवं भवन होना चाहिए। एवं पकी सड़क की मांग के लिए एवं वृद्धा पेंशन विधवा पेशन धारियों को 8 से 9 महीना का पेंशन नहीं मिलने पर भुजिया आदिवासी जनजाति ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के ऊपर नराजगरी जता रहे है। एवं नल जल योजना के तहत भी पानी का सुविधा नहीं हो पा रहा है, पर्याप्त मात्रा में, ये सारी समस्या को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष एवं वेधराज संघ के सचिव श्री यशवंत यादव एवं जिला युवा कांग्रेस के महासचिव श्याम जगत के पास अपने समस्या की बात रखी ग्रामीण जनता।
प्रमुख रूप से उपस्थित थे, ग्रामीण जनता, कार्तिक राम मांझी , तिलचनद सोरी , हूतासन नागेश ,राज यादव , राधेश्याम यादव, सुरेश,खगेश, बैकुंठ , जलंधर, पवित्र, दौरा, खगेश्वर, फग्नु, देवेन्द्र, रूपराम, रतिराम, दशरथ, देवनारायण, पुरण, नेपाल, उतम, एवं समस्त ग्राम वासियों ने सौंपा ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation