प्रतापगढ, (सुरेश यादव): भारत सरकार के पास इतनी बड़ी आबादी के अवस्थापन एवं ब्यावस्थापन की कोई विशेष जानकारी नहीं है । कौन मजदूर बाहर से कब आता है और कब जाता है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। जिसमे आपदा में उस मजदूर की मदद किया जा सके । इसलिए सरकार उनके लिए बड़े पैमाने पर इलाज के लिए गोल्डेन कार्ड बना रही है । प्रयागराज मण्डल में लगभग 75 हजार कार्ड बनने है जिसमे सहयोग की सबसे बड़ी भूमिका कांस्ट्रक्सन, फारेस्ट, ब्रिककिलन एवं वुड वर्किंग यूनियन की है । इस यूनियन ने श्रम विभाग की समय समय पर सहयोग करती है जिसके अध्यक्ष भोलानाथ तिवारी बधाई के पात्र है । सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद सरकार सभी मजदूरों का पंजीयन कर उनका गोल्डेन कार्ड बनवाया जा रहा है यह बिलकुल निःशुल्क है । सभी बड़े अस्पतालों में इस कार्ड को दिखाने पर 5 लाख रूपये तक तक इलाज बिलकुल निःशुल्क है । उक्त बातें उप श्रम आयुक्त राकेश द्विवेदी ने कंस्ट्रक्सन, फारेस्ट, ब्रिककिलन एंड वुड वर्किंग यूनियन द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में बोल रहे थे । उक्त अवसर पर भोलानाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष इलाहबाद श्याम जी श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष जौनपुर सोनू श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी के महेंद्र यादव आदि ने भी सम्बोधित किया ।

