भुबनेश्वर/केसिंगा, (बर्धमान जैन): ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथि सभा अध्यक्ष मुकेश जैन एवं महामंत्री अनूप कुमार जैन ने ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल जी के निवास स्थान पर जाकर उन्हें कालाहांडी जिले के केसिंगा में विराजित आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना ३ के चतुर्माश की जानकारी प्रादन करते हुए केसिंगा पधारने हेतु निमंत्रण किया।
इस से पहले भी महामहीम राज्यपाल जी से सम्पर्क किया गया था। इस बार उन्होने आने का आश्वासन प्रदान किया है परंतु उनका कहना था कि एक बार इस कोरोना महामारी का प्रकोप कम होजाये और स्थितियां सामान्य होने जाए उसके पश्चात् ही पश्चिम ओडिसा की ओर रुख किया जा सकता है।