मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में मोरना क्षेत्र के गांव जड़वड़ कटिया में जय किसान आंदोलन की किसान पंचायत में मुख्य अतिथि योगेंद्र यादव ने कहा कि यह समय नस्ल और फसल बचाने का है। किसान अपने हक की आवाज को बुलंद करें। उन्होंने पांच सितंबर की किसान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया। योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान आंदोलन को नौ माह हो गए हैं। सरकार के पेट में बहुत दर्द है। आंदोलन में कुछ ऐसा पैदा हुआ है कि 75 साल में किसान पहली बार जगाने से किसान में आत्म सम्मान जाग्रत हो चुका है। इस मौके पर बुजुर्ग किसानों ने मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर को राजनीतिक रोटी सेकने के लिए जलाया गया था, हमें मुजफ्फरनगर को दोबारा जोडे़ंगे, जिसकी गवाह पांच सितंबर की महापंचायत बनेगी। जिसमें भाग लेने के लिये देश के किसान चल पड़े हैं।
मनीष भारती ने कहा कि सामाजिक आधार की जानकारी ही आंदोलन को विश्व का सिरमौर बना देती है। प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र वर्मा ने कहा कि लाभ हानि को न देखे, यह किसान के हकों की लड़ाई है। पश्चिम बंगाल से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अविक शाह ने कहा कि कंपनी राज व किसान की आमने-सामने की लड़ाई है। संचालन पुष्पेंद्र कुमार और अध्यक्षता रामपाल सिंह ने की। मौके पर कर्नल जयवीर सिंह, अशोक पंवार, अभिषेक चौधरी, ओपी छोटन आदि ने विचार रखे। आयोजन में अंकुल भाटी, बृजपाल जिला अध्यक्ष, कुलदीप, शिवकुमार, दीपक आदि का सहयोग रहा।