श्रीनगर: एक बड़ी खबर जम्मू से है, यहां के सांबा में रविवार को 4 संदिग्ध ड्रोन नजर आए हैं। ये ड्रोन बड़ी ब्रहमना क्षेत्र में आर्मी कैंप के पास दिखे और उसके बाद गायब हो गए। बता दें कि सांबा में लगातार दूसरे दिन ड्रोन गतिविधियां देखी गई हैं। इससे पहले शनिवार को सांबा में दो अलग-अलग जगहों पर दो ड्रोन मंडराते हुए देखे गए थे, जो कि थोड़ी देर बाद गायब हो गए थेे। मालूम हो कि इन दिनों कश्मीर की सीमाओं में कई बार ड्रोन देखे गए हैं, जो कि थोड़ी देर मंडराने के बाद पाक की सीमा में दाखिल हो गए थे, जिससे कि ये साफ है कि इन ड्रोन का पाकिस्तान से ही संबंध है। आपको बता दें कि 27 जून को पहली बार ड्रोन के जरिए जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया गया था। ड्रोन हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं लेकिन इसके बावजूद लगातार जम्मू में सैन्य ठिकानों के आसपास ड्रोन देखे जा रहे हैं। 23 जुलाई को सुरक्षाबलों ने एलओसी से सटे अखनूर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। इस ड्रोन में आईईडी बांधकर इसे भारतीय इलाके में भेजा गया था।