नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों को नागबेरन-तरसर के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आंतकियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकी किस आतंकवादी संगठन से हैं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल फायरिंग जारी है और इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबर है। वहीं, मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक एम4 गन बरामद हुई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को आतंकियों ने बारामूला में ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।