श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में रविवार को एनआईए ने अनंतनाग समेत लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी की टीम में एनआईए के साथ रॉ और आईबी की टीम भी शामिल थे। एनआईए ने अनंतनाग में चार स्थानों पर छापेमारी के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं श्रीनगर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने यह कदम टेरर फंडिंग को लेकर उठाई है। इसके अलावा एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं। टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए की कार्रवाई के पीछे आईएसआईएस के टेरर मैगजीन भी वजह है। ये टेरर मैगजीन अफगानिस्तान से प्रकाशित की जाती है। लेकिन जांच के बाद ऐसा सामने आया है कि इस मैगजीन को जम्मू-कश्मीर में भी पब्लिश किया जा रहा था। हालांकि इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस मैगजीन में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका को लेकर काफी ज्यादा कवरेज की जाती है।