● आदर्श आचार संहिता उपरान्त पुनः तय की जाएगी तिथि
देवरिया: जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत जनपद में 07 जुलाई को विकास खण्ड- देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, पथरदेवा, सलेमपुर, रुद्रपुर एवं बरहज में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना था, किन्तु ब्लॉक प्रमुख के चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण अब इसे निरस्त कर दिया गया है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के उपरान्त पुनः सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन हेतु तिथि निर्धारित किया जायेगा।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation