देवरिया: दिनांक 28.06.2021 को अजय कुशवाहा पुत्र बंका कुशवाहा निवासी-टड़वा टोला बैरिया भिंगारी बाजार थाना-खामपार जनपद-देवरिया के ग्राम विरमापट्टी में निर्माणाधीन विद्यालय के एक बन्द कमरे से अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया था। जिसके संबन्ध में वादी अजय कुशवाहा उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना खामपार में मु0अ0सं0-111/2021 धारा-380,461 भादंसं का अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। विवेचना के क्रम में थाना खामापार पुलिस टीम द्वारा आज दिनंाक 04.07.2021 को भिंगारी बाजार के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नूर मोहम्मद पुत्र ईश मोहम्मद निवासी-लामी चैर थाना-भोरे जनपद-गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास एक बोरे से चोरी के बेल्डिंग मशीन, ड्रिलर मोटर, लोहा काटने वाली मशीन, बरतन आदि बरामद किया गया। वादी द्वारा अपने सामान की शिनाख्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation