देवरिया: राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वादों के निस्तारण हेतु अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वितीय के न्यायाधीश मनोज कुमार मिश्र के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में पारिवारिक वादों से संबंधित अधिवक्ताओं के साथ बैठक आहूत की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वादों का निस्तारण किया जायें। इसके लिए समस्त विद्वान अधिवक्ताओं ने एक साथ आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि वे पक्षकारों से बात चीत करके सुलह करायें तथा अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वादों को लोक अदालत में निस्तारण हेतु लगवायें। सचिव द्वारा यह भी कहा गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, श्रम, मोटर दुर्घटना एवं अन्य लघु अपराधिक मामलों का निस्तारण किया जाना हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से विद्वान अधिवक्तागण जिनमें अनिल कुमार सिंह, परशुराम तिवारी, पंकज पाठक, त्रिपुरेश शर्मा, शैलेष राय, प्रवीझा कुमार, विनोद कुमार ठाकुर, सुधाकर पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, अमरेन्द्र धर द्विवेदी, सुमित्र कुमारी पाण्डेय, ओमप्रकाश तिवारी, शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation