गरियाबंद/मैनपुर : उरमाल के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर लोगों के जीवनरक्षा हेतु तत्पर रहने वाले डॉक्टरों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उरमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ श्री कुंभकार, डॉ खरे एवम् डॉ प्रधान सहित अन्य स्टॉफ को सम्मानित किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से युवा नेता देवानंद राजपूत, युवा कांग्रेस के ब्लॉक महासचिव सुरेश बघेल, युवा ग्राम अध्यक्ष कमलेश खरे, पुलेश कश्यप, लोकेश सोम, रूपेश ध्रुव, एनएसयूआई के मीडिया प्रभारी संजय मांझी, जिला संयोजक सुनील वैष्णव, विशाल वैष्णव, दिनेश यादव, लालधर मांझी समेत समस्त युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे.
युवा कांग्रेस नेता देवानंद राजपूत ने कहा कि धरती पर ईश्वर की अवधारणा के रूप में डॉक्टर हैं. वैश्विक कोरोना महामारी के संकट काल में सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी ने अद्भुत क्षमता के साथ सेवा प्रदान की है. कहा कि पूरा देश कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है. पेशे में समर्पण को देख कर ही आज के समय में चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा जाता है.
युवा कांग्रेस के ब्लॉक महासचिव सुरेश बघेल ने कहा कि देश भर में डॉक्टरों के योगदान को सम्मान देने के लिए एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. सभी चिकित्सक मानवता के लिए एक उदाहरण के रूप में हैं जिसमें से कई खुद संक्रमित होने के बाद भी अपने आत्मबल को कमजोर नहीं होने दिया और निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे रहे. डॉक्टरों ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया.
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation