राजनांदगांव: जिला पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. घुपसाल गांव के पास एक वाहन से 17 क्विंटल 60 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मौके से गांजा तस्कर फरार हैं. राजनांदगांव SP डी श्रवण के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस आऱोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल, एक गाड़ी सड़क किनारे कीचड़ में फंसी हुई थी. दुर्घटना होने की संभावना पर पुलिस को सूचना दी गई. गैंदाटोला थाना पुलिस की टीम रवाना हुई. घटना स्थल जाकर वाहन का निरीक्षण किया, तो गाड़ी राजनांदगांव की ओर जा रही थी, तभी गाड़ी कीचड़ में फंस गई थी.
पुलिस जब गाड़ी की तलाश ली, तो नमक की बोरिया भरी हुई थी. बोरियों को हटाकर बारिकी से देखने पर अन्दर अवैध मादक पदार्थ गांजा पैकेटनुमा बोरिया था. सभी पैकेट नुमा बोरियों को बाहर निकालकर चेक किया, जिमसे 44 बोरियों में प्रत्येक बोरियों में 10-10 किलो का 4 पैकेट भरा हुआ था. 17 क्विंटल 60 किलो गांजे की कीमत 1 करोड़ 76 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि गाड़ी की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताया जा रहा है. इस तरह से करीब 2 करोड़ रुपये की कार्रवाई की गई है.
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
[छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एवं तहसील, ब्लॉक में पत्रकार की आश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें (9399128806)]