लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उप्र के प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के साथ घटी दुखद घटना दिखाती है कि कानून के राज का इकबाल खत्म हो गया है।
जरूरी है कि:
इसमामले की CBI जांच हो, परिवार को आर्थिक सहायता मिले एवं शराब माफियाओं व प्रशासन के गठजोड़ पर निर्णायक चोट की जाए। मुख्यमंत्री जी को मेरा पत्र।’
आप को बतादें टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत मामले पर सियायत गरमा गई है। विपक्षी दलों के नेता प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। तो वहीं, कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस मामले की सीबीआई जांच करने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। साथ ही पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की है।