नई दिल्ली: लगातार दो दिन झटका देने के बाद तेल कंपनियों ने रविवार को आम आदमी को राहत दी है। पेट्रोल-डीजल के दामों में आज इजाफा नहीं हुआ है। कल पेट्रोल में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद डीजल का दाम भी कई शहरों में 100 रु के पार पहुंच गया है। गौरतलब है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 24 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं, केवल 16 बार दाम मई महीने में बढ़े थे।
ये हैं आज के पेट्रोल के दाम
दिल्ली : 96.12 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 102.30 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 97.43 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 96.06 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 99.30 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: 93.35 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: 102.73 रुपये रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ : 92.45 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर: 107.02 रुपये प्रति लीटर