पटना: बीते शाम राजधानी पटना के कौशल नगर निवासी बिजली मिस्त्री रंजीत कुमार ड्यूटी करके अपने घर वापस लौट रहे थे तभी एक बाइक की जोरदार टक्कर साईकल में लगी और वह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाना गया तू ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसको लेकर मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा जमकर हंगामा किया।
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी को पैसा लेकर भगा दिया गया है और आरोपी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था वहीं डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और साथ ही सरकार के तरफ से जो कुछ भी बन पड़ेगा मृतक के परिजनों को सहायता किया जाएगा।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation