देवरिया: पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र तथा जनपद देवरिया के समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की लड़ाई में अपना अमूल्य सहयोग देते हुए व मरीजों के इलाज में अपने दायित्वों को पूरा करते करते अपनी जान गवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर जो जंग हार गये एसे सभी कोरोना वॉरियर तथा इस महामारी की चपेट में आने से अपनी जान गवाने वाले नागरिकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा वर्तमान समय में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई ।
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा सम्बोधित करते हुए कोरोना से बचाव हेतु सभी नियमों के कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया गया, तथा सभी आमजनमानस के सुरक्षा के दृष्टिगत् जनपदीय पुलिस टीम द्वारा कोरोना से बचाव हेतु सभी नागरिकों को जागरुक करने तथा नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation