नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात यास का उत्पात जारी है। इस दौरान तमाम लोगों के मकान बर्बाद हो गए हैं। आपदा मोचन बल और भारतीय सेना बचाव-राहत में लगे हुए हैं। ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 128 गांवों में चक्रवात यास की वजह से ज्वार-भाटा और बारिश का पानी भरा हुआ है। ऐसे में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को चक्रवात यास प्रभावित जिलों के 128 गांवों के सभी परिवारों के लिए 07 दिन की राहत की घोषणा की। सीएम नवीन पटनायक ने कहा है कि अगले 24 घंटे में सभी प्रमुख सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। 80 फीसदी बिजली आपूर्ति भी बहाल कर दी जाएगी। सीएम पटनायक ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, सामुदायिक संगठनों और पुलिस को भी निकासी में उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है। इसके अलावा सीएम पटनायक ने चक्रवात के दौरान प्रभावित जिलों में निरंतर स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया।