भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले आंगनवाड़ी वर्कर्स के परिवार के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मुक्षमंत्री नवीन पटनायक ने ऐसे लोगों के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने कहा है कि अगर ड्यूटी करते हुए कोई भी कोविड वॉरियर्स अपनी जान गंवाता है तो उसके परिवार को 50 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। ओडिशा सरकार ने 24 मई से 31 अगस्त तक आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में प्रस्तावित तीन महीने के कोविड 19 को लेकर डोर टो डोर कराए जाने वाले सर्वेक्षण के विवरण की जानकारी देते हुए ये आदेश जारी किए हैं।