नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी के मध्य में लो प्रेशर एरिया अब डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है। यह फिलहाल बालासोर से 700 किमी दूर दीघा में है। यह नार्थ-वेस्ट की ओर बढ़ रहा है और अनुमान के मुताबिक चक्रवात ‘यास’ 24 मई की सुबह ‘गंभीर चक्रवात’ में तब्दील हो जाएगा और 26 मई को उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से ये टकराएगा।
भारतीय मौसम विभाग ने साइक्लोन ‘यास’ को गंभीर साइक्लोन की कैटिगरी में रखा है। NDRF ने तूफान के रेस्क्यू ऑपरेशन से निपटने लिए कुल 75 टीमें बनाई हैं। इनमें से 59 टीमें ग्राउंड पर रहेंगी। यही नहीं भारतीय नौसेना ने अपने चार युद्धपोतों को भी रेडी कर रखा है।उसने बाढ़ राहत और बचाव की 8 और गोताखोरों की 4 टीमों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए भेजा है। अनुमान के मुताबिक जिस वक्त ये तूफान तटीय इलाकों से टकराएगा उस वक्त 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ये तूफान चक्रवात Amphan जैसा भयानक हो सकता है।