देवरिया: थाना भलुअनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनाड़ी में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें विपक्षी यशवन्त सिंह द्वारा रामचन्द्र सिंह पुत्र स्व0 लोक सिंह को मारा-पीटा गया, जिससे उनकी जिला चिकित्सालय देवरिया में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी तथा मृतक रामचन्द्र उपरोक्त के पुत्र राजू को भी चोटें आईं, जिसका ईलाज मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में चल रहा है। उक्त घटना के संबन्ध में वादी अनिल सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी-सोनाड़ी थाना-भलुअनी जनपद-देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना भलुअनी में मु0अ0सं0-38/2021 धारा-302,307,504,506 भादंसं का अभियोग अभियुक्तगण यशवन्त सिंह पुत्र स्व0 दरोगा सिंह, हर्षित सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिह, ज्योति पत्नी यशवन्त सिंह निवासीगण-सोनाड़ी थाना-भलुअनी जनपद-देवरिया के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना थानाध्यक्ष भलुअनी द्वारा की जा रही है। विवेचक द्वारा विवेचना के क्रम में मुख्य अभियुक्त यशवन्त सिंह उपरोक्त कोे दिनांक 13.04.2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोनाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया तथा मार-पीट में प्रयुक्त भाला को उसकी निशानदेही पर बरामद करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation