बक्सर: बक्सर जिला के ब्रम्हापुर प्रखंड के उत्तरी नैनिजोर पंचायत के सजीवन बाबा के डेरा सुबह 3 बजे बिजली से आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया। उसमें रंगीला यादव, शिवदेनी यादव, राजिंद्र यादव, सुग्रीम यादव, प्रेम कुमार यादव का पूरा घर जल पर राख हो गया, जिसमें करीब-करीब ढाई लाख का गहना जल गया है।