वाशिंगटन: भारत से चीनी और कपास आयात करने से पलटे पाकिस्तान को लेकर व्हाइट हाउस में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया। अमेरिकी फॉरेन ऑफिस के प्रवक्ता ने कहा कि ‘मैं विशेष तौर पर इस मसले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली किसी भी सीधी बातचीत का समर्थन करता है और अमेरिका शांतिपूर्ण बातचीत का समर्थन करता रहेगा’
दरअसल, पहले पाकिस्तान की इकोनॉमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बेहद महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए भारत के साथ व्यापार संबंध बहाल करने का फैसला लिया था। इस फैसले के तहत पाकिस्तान सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को भी भारत से कॉटन और चीनी खरीदी को मंजूरी दे दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ये फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान ने ही लिया था और उन्हीं के कहने पर इरोनॉमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने भारत से चीनी और कपास खरीदने की मंजूरी दी थी। लेकिन, बाद में पाकिस्तान की सरकार पूरी तरह से पलट गई और पाकिस्तान ने भारत से चीनी और कपास खरीदने पर यू टर्न ले लिया। पाकिस्तानी प्रधाननमंत्री ने कहा कि भारत को लेकर उनका पुराना रूख बरकरार है और जब तक कश्मीर में भारत सरकार फिर से अनुच्छेद 370 बहाल नहीं करती है, तब तक पाकिस्तान, भारत से व्यापारिक रिश्ते बहाल नहीं करेगा।