देवरिया: पुलिस अधीक्षक जनपद-देवरिया डाॅ श्रीपति मिश्र द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु साइबर सेल जनपद-देवरिया को प्रार्थना पत्र के निस्तारण एवं गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल जनपद-देवरिया द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु नियमानुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा, जिसके परिणाम स्वरूप 51 आवेदकगण के गुमशुदा 51 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग 07 लाख रूपये है, जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया। बरामदशुदा मोबाईल फोन आज दिनांक 02.04.2021 को संबन्धित आवेदकगणों को उन्हें सुपुर्द किया गया।
जनपद में साइबर अपराध से पीड़ित दो व्यक्तियों ने अपनी फरियाद जब पुलिस अधीक्षक देवरिया डाॅ0 श्रीपति मिश्र को जब सौपा तो उन्होंने प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को निर्देशित किया था कि प्राथमिकता के आधार पर सर्व प्रथम धनराशि को यथा सम्भव उनके खाते में वापस करा दिया जाय तथा उक्त अपराधियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाय। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 व्यक्तियों के 3,04,200/-रूपये (तीन लाख चार हजार दो सौ रूपये मात्र) खाते से अवैध तरीके से निकाले गये धनराशि को उन्हीं के खाते में वापस कराने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा साइबर सेल देवरिया टीम को 5000रू0 पुरस्कार देने की घोषणा किया गया।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation