असम: असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में असम की 126 में से 47 सीटों पर चुनाव है। इन पर 264 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले चरण में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजुली से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजीव लोचन पेगु से है। चुनाव में कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक 8.84 फीसदी वोटिंग हुई।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation