देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में गेहूँ खरीद कार्यशाला रबी विपणन वर्ष 2021-22 की बैठक केन्द्र प्रभारियो एवं संबंधित विभागो के साथ करते हुए कहा है कि आगामी 01 अप्रैल से शुरु होने वाले गेहूॅ क्रय को प्रभावी तरीके से सभी जुडे अधिकारी व केन्द्र प्रभारी इसे सुनिश्चित करेगें। साथ ही कृषको को गेहूॅ का भुगतान विशेष तौर पर 48 घंटे के अन्दर उनके बैंक खातो में अनिवार्य रुप से करेगें। विशेष परिस्थितियों में खरीद के 72 घंटे के अन्दर भुगतान की कार्यवाही होनी चाहिये। किसी भी दशा में इससे अधिक समय भुगतान में नही लगना चाहिये, अन्यथा कार्यवाही तय होगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी केन्द्रो पर बोरा क्रय उपकरण आदि की पर्याप्त उपलब्धता अभी संे सुनिश्चित कर लिया जाये। किसी भी कृषक को गेहूॅ विक्रय में किसी भी प्रकार का कोई कठिनायी नही होनी चाहिये, अन्यथा इसकी जिम्मेदारी तय की जायेगी। गेहूॅ क्रय 01 अप्रैल से 15 जून तक सम्पादित होगा तथा कृषको का आनलाइन पंजीकरण 01 मार्च से ही शुरु है।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि गेहॅू खरीद का मूल्य रु0 1975/- प्रति कुन्तल निर्धारित है। जनपद में 97 गेहॅू क्रय केन्द्र स्वीकृत है, जिसमें खाद्य विभाग के 15, पी0सी0एफ0 के 60, यू0पी०एस०एस० के 10, पी०सी0यू0 के 10, मण्डी परिषद के 01 एवं भारतीय खाद्य निगम के 01 है। गेहूँ क्रय केन्द्रो का समय प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक खोलने हेतु निर्धारित है। वर्तमान में 4 क्रय एजेन्सी यथा-खाद्य विभाग, मण्डी परिषद, पी0सी0एफ0 पी0सी0यू0, यू0पी०एस०एस० एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूँ क्रय किया जायेगा। रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर, शेष कार्य दिवसों में गेहूँ क्रय केन्द्र खुले रहेंगे। गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ की बिक्री हेतु कृषक को खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण आधार संख्या एवं पंजीकरण के समय कृषक द्वारा दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्रेषित ओ०टी०पी० के आधार पर किया जायेगा। किसान द्वारा पंजीकरण के समय अपने पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नम्बर फीड कराना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने कृषको से अपने गेहूॅ विक्रय हेतु पूर्व से ही पंजीकरण कराये जाने की अपेक्षा की है, ताकि उन्हे किसी प्रकार का कोई दिक्कत गेहूॅ बिक्रय के लिये न उठाना पडे। गेहूॅ क्रय केन्द्रो पर प्रभावी नियंत्रण के लिये जनपद में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नम्बर 05568-221201 है । जिलाधिकारी ने कृषको से अपेक्षा की है कि यदि गेहूॅ विक्रय में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत/समस्या आये तो इस पर उसकी जानकारी दें। प्राप्त हर समस्या का संज्ञान लिया जायेगा और उसका समाधान सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त उमेश कुमार मंगला, डिप्टी आरएमओ जितेन्द्र यादव सहित केन्द्र प्रभारी गण व संबंधित विभागो व क्रय एजेन्सियो के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation