पटना: जिस तरह से बीते दिनों 23 मार्च को विधानसभा घेराव के के दौरान राजद के दर्जनों कार्यकर्ता और विधायकों को पुलिस लाठीचार्ज के दौरान सदन से लेकर सड़क तक घायल हो गए थे कई लोगों को हाथ पैर टूट गए थे कईयों को सर फट गया था उसी के विरोध में आज राजद के द्वारा भारत बंद का समर्थन किया गया।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

