मुम्बई: बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक सागर सरहदी का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के चलते ही रविवार की रात 87 वर्षीय निर्देशक का निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांसे मुंबई के सायन वाले घर में लीं। बताया जा रहा है कि आज उनका अंतिम संस्कार होगा जहां बॉलीवुड के कई सितारे पहुंच सकते हैं। निर्देशक और लेखक सागर सरहदी के निधन पर बॉलीवुड के सितारो ने भी श्रद्धांजलि दी। सागर सरहदी को कभी कभी, चांदनी, सिलसिला और बाजार जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। उनका बॉलीवुड जगत में खास योगदान रहा है। जावेद अख्तर से लेकर जैकी श्रॉफ समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया।

