पटना: राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव जी पर सरकार के लोगो द्वारा फ़र्ज़ी एफआईआर लिखवाने पर बिल्हौर में समाजवादी पार्टी कानपूर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव जी ने कार्यकर्ताओं के संग बिल्हौर ब्लाक से जीटी रोड पर चलकर तहसील परिसर तक किया प्रदर्शन व एफआईआर कों वापसी लेने के लिए एसडीएम बिल्हौर की गैरमौजूदगी में तहसीलदार अवनीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव जी ने कहा कि हमारे नेता पर लिखी गयी फ़र्ज़ी एफआईआर खत्म की जाए ये सरकार के सह पर पूरी तरह तानाशाही हो रही है। जनता इस तानाशाह सरकार को जनता सत्ता से जल्द ही बाहर करेगी।

उत्तर प्रदेश की जनता इंतज़ार कर रही है 2022 में जैसे ही चुनाव आयोग चुनाव की तारीख घोषित करेगी वो तारीख इनके सत्ता से दूर जाने की तारीख होगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी शिक्षा सुरक्षा रोजगार की बात करते है ये सरकार जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाकर इधर उधर के फ़र्ज़ी जगहों पर भटकाती रहती है। आज हम सब अपने नेता के ऊपर लगे इन मुकदमों के विरोध में सड़कों पर है सरकार को बता देना चाहते है कि हम समाजवादी पार्टी के लोग फ़र्ज़ी मुकदमो से नही डरते हम जनहित बात करते रहेंगे आपके इन फ़र्ज़ी मुकदमो से समाजवादी डरने वाले नही है।

जिला महासचिव जितेंद्र कटियार ने कहा कि सरकार ये फ़र्ज़ी मुकदमे लिखने बन्द कर नही तो हम समाजवादी संघर्षो के आदि है हमे आंदोलन करकर सच्चाई के रास्ते पर चलना आता है।
सपा नेत्री रचना सिंह ने कहा कि हम सरकार के इस रवैये का विरोध करते है हमारे नेता पर लगे मुकदमे सरकार वापस ले।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव जिला महासचिव जितेंद्र कटियार शैलेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष मंजू लता विधान सभा अध्यक्ष, रामकरन यादव एडवोकेट अखिलेश सेंगर सहबात अली गुडू जफर अर्चना रावल राहुल तोमर अभय पूरी जेकी कटियार विनय यादव धर्मेंद्र यादव इंद्रेश यादव अंशुमन सिंह राज गोतम विशाल बल्मिक अमित गोतम जनार्दन यादव शिव गोतम पंकज यादव श्यामू यादव ओमजी सुमीत यादव रजत पाल नीसू यादव इंद्रलेश धर्मवीर गट्टू राहुल चौरसिया हितेंद्र सुमित ओम जी अमित शिवम पाल बिलाल मुन्ना सलमान अब्दुल्ला सुनीता रामकली गौतम गेंदा देवी प्रेमा गौतम उषा गौतम सरोजनी गौतम राजरानी राजेश यादव टिंकू रिंकू यादव बिंदेश्वरी नरेंद्र सिंह यादव प्रांशु कटियार गोलू सुरेश कठेरिया राजनरायन कठेरिया सोनी गौतम ज्ञानवती गौतम मीरा गौतम राममूर्ति राधा गौतम नन्ही गौतम उदयचंद अनुराग यादव सदाशिव भारी संख्या में समाजवादी साथी उपस्थित रहे।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

