बदायूं: भारतीय किसान यूनियन बदायूं जिला अध्यक्ष रामचंद्र यादव के नेतृत्व में 5 सूत्रीय ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा गया। उसमें बताया गया है कि, यदु शुगर मिल सुजानपुर बिसौली में मनमानी ढंग से घटटोली की जाती है। इस घटटोली को पूर्णतया रोका जाये। इसके अलावा चालान पर्ची पर गन्ना खरीदा जाता है, कहीं 240 में, कहीं 250 की दर में, कहीं 260 की दर में, कहीं 280 की दर में, कहीं 300 की दर में। नीचे बाहरी क्षेत्रों का गन्ना विभिन्न दरों से विभिन्न जनपदीय क्षेत्रीय से गन्ना खरीदा जाता है। उपरोक्त चालान पर्ची का गन्ना नगद भुगतान पर खरीदा जाता है, जो कि कानून के विरुद्ध है और जनपदीय किसानों को समय से पर्ची नहीं मिलती है, न ही समय से गन्ना तुलाई होती है, क्योंकि चालान पर्ची का गन्ना अनैतिक रूप से तोला जाता है। बाहरी जनपदीय लोगों का गन्ना का भुगतान नकद किया जा रहा है एवं जनपद के लोगों को पिछले वर्ष 13 जनवरी 2020 तक की किया गया है। आज तक शेष कोई भुगतान नहीं किया गया है। शीघ्र भुगतान दिलाया जावे एवं राष्ट्रीय आव्हान पर श्रीमान जिला गन्ना अधिकारी महोदय को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा स्थानीय किसानों की हक की मांग के साथ ज्ञापन सेवा में प्रस्तुत है। अगर इनका भुगतान किसानों का शीघ्र नहीं किया गया तथा चालान नहीं रोका गया तो भारतीय किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में साथ में दलबीर सिंह, राजेश कुमार, राम लखन यादव, धर्मपाल सिंह, बहोरन सिंह, श्रीपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।